Report Times
Otherचिड़ावाधर्म-कर्म

चिड़ावा : निर्जला एकादशी पर की शरबत सेवा

चिड़ावा। राजकला कॉन्प्लेक्स नजदीक पीएनबी एटीएम के पास चिड़ावा में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा निर्जला एकादशी पर निशुल्क सेवा भाव से शरबत सेवा का वितरण किया गया। श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के संचालक गव्यसिद्ध डॉ गणेश चेतीवाल ने बताया कि मंगलवार ख्आमजन के हितार्थ जल सेवा आपूर्ति हेतु मीठे में ठंडे जल का सर्व सेवा का निशुल्क वितरण किया गया जिसमें कोरोना के चलते सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया सेवा भाव से राहगीरों एवं आमजन को सर्व सेवा से लाभान्वित किया गया मौके पर सेवार्थ में गोपाल निर्मल राजेंद्र शर्मा शेखर डायल महेंद्र कुमावत संजीव कुमार सुनील बदन गढ़िया छवि गोयल अनिल कुमार मुन्ना लाल कुमावत महेश शर्मा केदारनाथ डायल एवं दीपक सैनी सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद थे
निवेदक
गव्यसिद्ध चिकित्सक गणेश चेतीवाल संचालक श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चिड़ावा झुंझुनू राजस्थान भारतचिड़ावा में राजकला कॉन्प्लेक्स नजदीक पीएनबी एटीएम के पास चिड़ावा में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा निर्जला एकादशी पर निशुल्क सेवा भाव से शरबत सेवा का वितरण किया गया
श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के संचालक गव्यसिद्ध डॉ गणेश चेतीवाल ने बताया कि आमजन के हितार्थ जल सेवा आपूर्ति हेतु मीठे में ठंडे जल का सर्व सेवा का निशुल्क वितरण किया गया। जिसमें कोरोना के चलते सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया सेवा भाव से राहगीरों एवं आमजन को सर्व सेवा से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर गोपाल निर्मल, राजेंद्र शर्मा, शेखर डायल, महेंद्र कुमावत, संजीव कुमार, सुनील बदनगढ़िया, छवि गोयल, अनिल कुमार, मुन्ना लाल कुमावत, महेश शर्मा, केदारनाथ डायल एवं दीपक सैनी आदि ने सेवाकार्य किया।

Related posts

Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी, नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत वोटिंग

Report Times

देशव्यापी आह्वान पर चिड़ावा में भी चक्का जाम

Report Times

फेसबुक पर होती थी डील, बेचते थे सोना… बड़ा ऑर्डर मिला तो होता था ये खेल

Report Times

Leave a Comment