Report Times
latestOtherअजमेरआक्रोशकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

एमडीएस यूनिवर्सिटी में ABVP का हंगामा, गेट का कांच तोड़ा; पुल‍िस से धक्‍का-मुक्‍की

REPORT TIMES : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) अजमेर में बीएससी साइंस तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. ABVP के महानगर मंत्री राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलपति कैलाश सोडानी को ज्ञापन देने की मांग की.

ज्ञापन लेने के लिए विश्वविद्यालय की सहायक डॉ. मोनिका भटनागर मौके पर पहुंचीं और छात्रों की समस्याएं सुनीं. लेकिन छात्र इस बात पर अड़े रहे कि वे ज्ञापन सिर्फ कुलपति कैलाश सोडानी को ही सौंपेंगे. इसी दौरान पुलिसकर्मियों और छात्रों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और झड़प हो गई.

परीक्षा देने के बावजूद छात्रों को बताया अनुपस्थित

हंगामे के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के कांच तोड़ दिए और गेट पर ताला लगाने का भी प्रयास किया. स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए बीएससी अंतिम वर्ष के परिणाम में कई छात्रों के पेपर ड्यू या ABS (अनुपस्थित) दर्शाए गए हैं, जबकि उन्होंने परीक्षा दी थी.

प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी

छात्रों ने मांग की कि बिना पुनर्मूल्यांकन शुल्क के उन पेपरों की दोबारा जांच की जाए और उन्हें न्याय दिया जाए. राजेंद्र गुर्जर ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो बी. वर्मा की सीट पर प्रतीकात्मक कब्जा किया जाएगा. साथ ही कहा कि आंदोलन प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा. इस दौरान कई ABVP कार्यकर्ता मौजूद रहे और छात्र हितों की रक्षा की मांग की.

Related posts

कल जारी हो सकता है CA फाइनल, इंटर का रिजल्ट ! :धीरज खंडेलवाल ने दी जानकारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Report Times

प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में कम से कम लगाएं 5 पौधे : लोगों ने मिलकर लगाए 2850 पौधे, डालमिया सेवा संस्थान की मुहिम का हिस्सा बने लोग

Report Times

चिड़ावा : वोटर लिस्ट की गलत शिकायत करने वालों पर कार्रवाई की मांग

Report Times

Leave a Comment