चिड़ावा। लोहिया सीनियर सैकंडरी स्कूल की ओर से पर्यावरण संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को घर बैठे पर्यावरण को बचाने के लिये अलग अलग प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। निदेशक जगपाल सिंह यादव,प्रबंध निदेशक राम सिंह नेहरा और प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे,प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया सचिव प्रदीप नेहरा के दिशा निर्देश से विद्यार्थियों को प्रथम दो दिवस में अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाने का प्रोजेक्ट दिया गया। जिसमें कक्षा 5 से 8 तक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
निर्णायक मंडल के सरिता राव,सीमा शर्मा, काजल के अनुसार आर्ट और क्राफ्ट प्रतियोगिता में गार्गी नेहरा ओर शौर्य भारद्वाज ने प्रथम, आदित्य, सूर्यान्शु, प्रियांशी ने द्वितीय हिमांशी, अंशिका और हर्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रभारी कॉमर्स व्यख्याता केएल लाठ ने बताया कि ऑनलाइन गृह कार्यों के साथ विद्यार्थियों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए अलग-अलग ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता में राकेश मान, कविता सोनी,प्रदीप सोनी,कविता कुमावत आदि ने अपना सहयोग दिया।