चिड़ावा। पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा ने अपने पिता मोतीलाल मिश्रा के द्वादशा पर गुरुवार को गौशाला में गायों को दलिया दिया। उन्होंने गायों को तीन क्विंटल दलिया खिलाया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, रविकांत जांगिड़, पूजा अभिषेक शर्मा, युवराज पारीक, महेश बसावतिया आदि उपस्थित थे।