Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : पानी को लेकर जलदाय विभाग के दफ्तर में लोगों का प्रदर्शन

वार्ड दो में पानी की समस्या, लोगों ने जलदाय कार्यालय में जताया विरोध

चिड़ावा। शहर के वार्ड दो में पानी की समस्या को लेकर सोमवार को वार्डवासियों ने जलदाय कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया। यहां लंबे समय तक वार्डवासियों ने नारेबाजी की। पुलिस व अधिकारियों की समझाइस पर वार्डवासी माने। जानकारी के अनुसार वार्ड में कुछ माह पहले दो ट्यूबवैल का निर्माण करवाया गयाथा। मगर उसे सप्लाई लाइन से नहीं जोड़ा गया। जिससे करीब दो सौ घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। ऐसे में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि एक ट्यूबवैल पर कुछ लोग अधिकार जता रहे हैं। जिसका अधिकारी भी समाधान नहीं कर रहे हैं।

विभाग को अवगत करवाए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वार्डवासी सुबह जलदाय कार्यालय पहुंचे। जहां जेइएन निरमा को मामले की जानकारी दी। मगर जेईएन ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिससे वार्डवासी गुस्सा हो गए। बाद में वार्डवासियों ने गेट पर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया। जिसकी सूचना पर चौकी इंचार्ज बलवीर चावला मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया। इस मौके पर शारदा देवी, अशोक, सुल्तान, विकास, मनोज, सतवीर, ख्याली, मुकेश, आलोक, हिमांशु, सोनू, हरीश, सुनील कुमार, बसंती देवी, पार्वती देवी, माया, कौशल्या, लीला देवी, चमेली देवी, जानकी देवी, सुमित्रा देवी, संतोष देवी, सरला देवी, सरोज देवी, अनिता देवी, आचुकी देवी, सरिता देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts

बढती जनसंख्या आपके लिए हमारे लिए सबके लिए खतरा बनी हुई है

Report Times

राजेन्द्र राठौड़ का बयान: बोले- CM अपने असंतुष्ट विधायकों को राजी करें, फिर बीजेपी RSS की बात करें

Report Times

राजस्थान में ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ का नारा बैन! गहलोत के मंच से जेल की धमकी

Report Times

Leave a Comment