चिड़ावा। वार्ड 13 में बेटी की हत्या और पत्नी, बेटे पर लोहे के पाइप से हमला करने के आरोपी संजय कुमावत से रविवार को पुछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने घर में आए दिन होने वाली कलह से परेशान होकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपी ने बताया कि जमीन को लेकर अक्सर घर में झगड़ा होता रहता था। पत्नी सरोज देवी जादू-टोनों में खूब भरोसा करती थी। इसलिए भी वह परेशान रहने लगा था। उन्होंने बताया कि वह केवल अपनी पत्नी को ही मारना चाहता था। मगर बो बीच में आ गए। इसलिए उन पर भी हमला कर दिया। गौरतलब है कि आरोपी संजय ने शनिवार सुबह अपनी पत्नी ओर दो बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें बेटी नीतू ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था।