Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

बात-बात में काट दिया दोस्त का गला और उसी के घर जाकर सो गया… चौंका देगी वजह

REPORT TIMES 

राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 16 साल के नाबालिग तौफीक की क्रूर तरीके से हत्या कर दी गई. हैरतअंगेज बात तो यह है कि हत्या मृतक के नाबालिग दोस्त ने ही की. आरोपी दोस्त हत्या के बाद मृत दोस्त के घर जाकर सो गया ताकि किसी को उसपर शक ना हो. पूरी घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है. पुलिस के अनुसार दोनों दोस्त रात में ठंड के कारण आग ताप रहे थे. तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद मृतक के दोस्त ने गुस्से में आकर तौफीक की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोस्त मृतक के घर पहुंचा और मृतक की मां से तौफीक के बारे में पूछताछ की और उसकी तलाश में भी परिजनों के साथ घूमता रहा. आरोपी दोस्त रातभर मृतक के घर पर ही सोया ताकि किसी को उसपर शक न हो.

दोस्त के गले की नस काटी और सर भी फटा

रिपोर्ट के अनुसार तौफीक के गले में दाहिनी तरफ 13 सेंटीमीटर लंबा घाव मिला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने धारदार हथियार से गले के दाईं तरफ इतनी जोर से वार किया कि गले की नस ही कट गई जिसके बाद उसके दोस्त की मौत हो गई. साथ ही मृतक का सिर भी फटा हुआ मिला और शरीर पर काफी चोट के निशान भी मिले.जिस जगह पर शव मिला वहां पर भी काफी खून बिखरा पड़ा हुआ था.

अंतिम यात्रा में नहीं पहुंच पाए पिता

तौफीक के पिता अकबर 9 साल से कुवैत में काम करते हैं .जैसे ही बेटे की हत्या की सूचना मिली तो वह सऊदी में कंपनी के अधिकारियों के पास दौड़े. लेकिन 6 घंटे के सफर के बाद कोई फ्लाइट नहीं होने की वजह से वह भारत नहीं आ सके. ऐसे में मजबूर पिता ने वीडियो कॉल सही बेटे के जनाजे को देखा था.

Related posts

चिड़ावा : एक दिवसीय राम कथा का आयोजन

Report Times

झुंझुनूं : प्रदेशाध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में भाजपा ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

Report Times

राजस्थान में पारा 40 डिग्री के पार, हीट वेव से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

Report Times

Leave a Comment