Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

“माथा फोड़ देंगे ध्‍यान रखना”, विधायक ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर थानेदारों की लगाई क्‍लास

REPORT TIMES : जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर अपने बयानों और अंदाज़ को लेकर विवादों में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विधायक  रामगंज पुलिस थाने की थानेदार की कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं, वे सामने बैठे पुलिस अधिकारियों को फटकारते हुए और फोन पर नगर निगम अफसरों को धमकाते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

थानेदार की कुर्सी पर बैठे विधायक  

वीडियो में बालमुकुंद आचार्य पुलिस थाने के अंदर थानेदार की कुर्सी पर बैठ कर सामने बैठे थानेदारों की क्लास लगा रहे है. साथ ही उसी कुर्सी पर बैठे-बैठे नगर निगम के अधिकारियों को फोन पर भी सख्ती से निर्देश दे रहे है. वीडियो में एक और दृश्य तब सामने आता है जब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी थाने पहुंचते हैं. विधायक को थानेदार की कुर्सी पर बैठे देखकर वे भी चौंकते हैं और कहते हैं कि अब शिकायत आपको करें या थानेदार को करें.

कांवड़ियों की सुरक्षा पर ली थी बैठक 

वीडियो रामगंज पुलिस थाने का है जहां 13 जुलाई को श्रावण माह में जयपुर शहर से निकलने वाली कावड़ यात्राओं में कांवड़ियों की सुरक्षा के संबंध में विधायक ने बैठक ली थी, जिसमें बालमुकुंद आचार्य खुद थानेदार की कुर्सी पर बैठ गए. उनके सामने पुलिस थाना रामगंज, गलता गेट और माणक चौक के थानाधिकारी बैठे थे. इस दौरान विधायक ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर ही कांवड़ मार्ग में यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग और यात्रा के दौरान मीट की दुकानों को बंद करवाने के लिए बैठक थी.

मोबाइल पर अधिकारी को धमकाया 

इस दौरान थानेदार की कुर्सी पर बैठे विधायक ने मोबाइल पर किसी अधिकारी को धमकाते हुए यहां तक बोल दिया कि माथा फोड़ देंगे, ध्यान रखना. वो थानेदारों को भी सख्त लहजे में कहते नजर आए कि घटनाओं पर कार्रवाई नहीं होती है और हर 6 महीने पर शांति के लिए बैठ जाते हैं. यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि यूपी में खाकी वर्दी का जिस तरह का डर है, वैसा ही डर राजस्थान में भी लगना चाहिए.

यूपी पुलिस की दी मिसाल 

यूपी पुलिस की मिसाल देते हुए बोले वहां खाकी का डर है, यहां कोई डर नहीं. विधायक नगर निगम अधिकारियों को भी मोबाइल पर चेतावनी देते नजर आए.

विधायक के इस व्यवहार पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ट्वीट किया था कि कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं.  उन्होंने लिखा, “जिसे जनता ने नीति निर्माण के लिए चुना, वो आज सत्ता के नशे में संविधान व कानून की गरिमा भूल गया है. हवामहल की जनता पूछ रही है, ये विधायक हैं या थानेदार है.”

फिलहाल भाजपा की ओर से इस वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Related posts

सट्टा किंग बनना चाहता था महादेव ऐप का ‘मास्टरमाइंड’, 90 गरीबों के खातों में जमा कराए 2000 करोड़

Report Times

दो मासूम बच्चों की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत, अब आया एक्शन में नगर निगम, जानें पूरा मामला

Report Times

‘पंचायत’ के ‘जमाई राजा’ आस‍िफ खान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती, अब ऐसी है तबीयत

Report Times

Leave a Comment