चिड़ावा प्राइवेट डॉक्टर्स ग्रुप ने चीनी झंडे और चीनी समान की होली जलाई। सभी ने ये शपथ भी ली कि अब से वे कोई चीनी उत्पाद नहीं खरीदेंगे। इस कार्यक्रम में डॉ. सुभाष भारद्वाज, डॉ.विजय भारद्वाज, डॉ.राजीव-सुमन कटेवा, डॉ.विक्रम चाहर, डॉ.नवीन-अलका चाहर, डॉ.नरेंद्र गिल,डॉ.प्रकाश एवं इंदु शर्मा, डॉ. दिनेश सैनी-डॉ. अनिता सैनी,डॉ.ओपी सैनी एवं डॉ.अलका सैनी ने भाग लिया।
previous post
next post