Report Times
चिड़ावाताजा खबरेंप्रदेशराजस्थानहैल्थ

चिड़ावा : कॉरोना जागरूकता अभियान को लेकर बैठक

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर चिड़ावा तहसील सभागार में शनिवार को बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता उपखंड अधिकारी जेपी गौड़ ने की। उपखंड अधिकारी गौड़ ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक घर, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जागरूकता संबंधित पोस्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका ईओ अनिल चौधरी को शहर के सभी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों की दीवारों पर कोरोना से जुड़े चित्र पेंट करवाने के निर्देश दिए। व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी ने शहर की तीन सौ दुकानों पर पोस्टर लगवाने तथा जरूरत के हिसाब से दूसरी जगहों पर पोस्टर लगवाने की इच्छा जताई। अधिकारी गौड़ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करने की बात कही। उन्होंने कोविड-19 को रोकने के लिए मास्क लगाकर रखने, दो गज की दूरी बनाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने, बुजुर्गों और बच्चों पर खासतौर पर निगरानी रखने की जरूरत बनाई। रविवार से शुरू हो रहे योग दिवस कार्यक्रमों पर भी विचार किया गया। जिसमें पहले दिन रविवार को घरों में रहकर योग करने, सोमवार को सुबह नौ बजे से वाहन रैली निकालने, 23 को बाइक रैली, 24 को साइकिल रैली, 25 को फ्लैग मार्च, 26 को रंगोली, 27 को पैदल मार्च, 28 को कोरोना से बचाव की झांकी, 29 को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 30 जून को वार्ड मिटिंग रखने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर डीएसपी सुरेश शर्मा, पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, बीसीएमओ डॉ.संतकुमार जांगिड़, पार्षद योगेंद्र कटेवा, प्रभूशरण तिवाड़ी, शंकरलाल, रजनीकांत मान, संदीप गोदारा, सुरेश जलिंद्रा, अनिल गुप्ता, सुमित्रा सैनी, सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, एईएन राधेश्याम मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया, पूनम कटेवा, देवेंद्र झाझड़िया, बार अध्यक्ष नवीन झाझड़िया, रजनीकांत मिश्रा, रघुवीर बाछुका, महेंद्र कुमावत, अशोक मालानी, पुरुषोत्तम भुकानिया, झंडीप्रसाद हिमतरामका आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत की ऐसी 10 कारें जिसमें लगे हैं एक ही इंजन, नाम सुनकर रह जाएंगे हैरान!

Report Times

ग्रामीणों ने किया सैनिक नीरज का सम्मान, बाइक रैली के साथ लेकर पहुंचे गांव

Report Times

वार्ड सात में पानी की किल्लत:परेशान महिलाओं ने किया जलदाय विभाग के दफ्तर में प्रदर्शन,अवैध कनेक्शन काटने और ट्यूबवेल सही कराने की मांग

Report Times

Leave a Comment