Report Times
Otherटॉप न्यूज़प्रदेशराजस्थानसीकरहैल्थ

सीकर जिले में चार नए कोरोना पॉजीटिव अब तक पॉजीटिव की संख्या 433 हुई

सीकर। जिले में शनिवार को चार नए कोरोना पॉजीटिव आए है। जिले में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 433 हो गई है। इनमें से 352 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 76 उपचाराधीन हैं। जिले में अब तक 357 माइग्रेट पॉजीटिव पाए गए हैं। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की ट्रेवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि शनिवार को कूदन क्षेत्र के गांव सोटिया का बास धोद में हरियाणा के गुडगांव से आया 31 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। वहीं सीकर शहर के वार्ड 48 में मदिना कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र में बिहार से आया 26 वर्षीय युवक और 24 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाए गए है। ये दोनों भाई है। वहीं वार्ड 31 में चांदपोल गेट मोरी का बास में दिल्ली से आई 30 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई है।

Related posts

8 लाख की नकदी व 65 तोला सोना हुआ चोरी, फिर गांव में पुलिस जिंदाबाद के लगे नारे

Report Times

जीवनी इंटरनेशनल:प्रिंस के 96.40 प्रतिशत अंक, सम्मान हुआ

Report Times

घर से निकली महिला 200 फीट गहरी खाई में मिली: बहन के ससुराल जाने को निकली थी, मॉर्निंग वॉक पर निकले युवाओं ने पहुंचाया अस्पताल

Report Times

Leave a Comment