Report Times
latestOtherpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीतिस्पेशल

जल्द होगा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, 20 अप्रैल के बाद कभी भी हो सकता है ऐलान

REPORT TIMES बीजेपी संगठन चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री आवास पर आज बड़ी बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हुई इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. हफ्ते भर के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की जा सकती है.

सूत्रों का कहना है कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों के नामों पर भी चर्चा की गई. अगले 2 से 3 दिन में आधा दर्जन प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जा सकती है. यानी कि बीजेपी 18/19 अप्रैल तक बीजेपी कई प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर सकती है. साथ ही 20 अप्रैल के बाद कभी भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा कर सकती है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव और बीजेपी की रणनीति

इस तरह भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों का ऐलान होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयनपार्टी के संगठन को नई दिशा देने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति में भी काफी अहम होगा.

ऐसा होगा बीजेपी का नया अध्यक्ष

इस संगठनात्मक बदलाव से भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीतियों पर बड़ा असर देखा जा सकता है. अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में होना था लेकिन आधा अप्रैल बीत चुका है और अभी चुनाव नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि अध्यक्ष के चयन में ऐसे नेता को प्राथमिकता दी जा रही है जो संगठन को मजबूत करने वाला हो.

ये भी जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने के बाद 50 फीसदी राष्ट्रीय महासचिवों की छुट्टी भी होगी. इसके साथ ही नए अध्यक्ष की टीम में युवा नेताओं को बतौर महासचिव जगह दी जा सकती है. साथ ही सरकार से भी कुछ नेताओं को संगठन में लाया जा सकता है.

Related posts

भरे बाजार में हुई चैन स्नेचिंग : मोटर साइकिल पर झपट्टा मारकर मुंह में दबाकर ले गए सोने की चैन

Report Times

चिड़ावा नगरपालिका ने 51 लोगों को बांटे पट्टे, पालिकाध्यक्ष व ईओ ने लोगों से पट्टे बनवाने का किया आह्वान

Report Times

चिड़ावा में तीन घण्टे बिजली कटौती

Report Times

Leave a Comment