चिड़ावा शहर की मंड्रेला रोड पर लद्दाख के गालवन हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। शहीदों को नमन कर चाइना से बने सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर राजेंद्रपालसिंह, बनवारीलाल स्वामी, सुशील जोशी, बनवारीलाल विद्यार्थी, ओमी वर्मा, एड.मनोज बजाज, विक्की बाडेटिया, संदीप भगत, श्याम भगत, रमेश कुमावत, पुरुषोत्तम कुमावत, मनीष नायक, हरिकुमार, योगेंद्रसिंह, दिनेश कुमार उपस्थित थे।
previous post