देवरोड । कोरोना जागरूकता को लेकर चिड़ावा के पास राजकीय उमावि देवरोड में सोमवार को कार्यक्रम हुए। जागरूकता रैली को सूरजगढ़ तहसीलदार बंशीधर योगी ने रवाना किया। जिसके माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। रंगोली भी सजाई गई। इस अवसर पर बीडीओ अरविंद गौड़, सत्यवीर भास्कर, मुकेश जांगिड़, सुमन मीणा, मनोहरलाल गर्वा, विश्वंभरलाल गेट, विद्याधर नारनौलिया, प्रधानाचार्य सीमा दूत, सुशील जांगिड़, विजय जांगिड़, भूपेंद्रसिंह, गजेंद्र शेखावत, विनोद कुमार, बाबूलाल शर्मा, विशाल नेहरा, प्रदीप ढण्डवाल, वालाप्रसाद, सौरभ शर्मा उपस्थित थे।
previous post