चिड़ावा। पुलिस थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने स्वच्छता अभियान की जिला ब्रांड अबेसडर अंकिता क्यामसरिया को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया। क्यामसरिया का स्वयं के खर्चे पर पांच हजार मास्क तैयार करवाकर झुंझुनूं में नि:शुल्क वितरण करने व महामारी के बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाने के कारण सम्मान किया गया। अंकिता क्यामसरिया व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डधारक निकिता क्यामसरिया को माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। थानाधिकारियों ने इन दोनों बेटियों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किये गये कार्यों की प्रशंसा की।
previous post