Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानलेखस्पेशल

बावलिया की क्रीड़ा स्थली में भूतेश्वर का वास

एक बार अवश्य इस शिवालय में भोलेनाथ के भूतेश्वर के रूप में दर्शन करने अवश्य पधारें। कल फिर एक नए शिवालय में मिलेंगे। तब तक के लिए देखते रहे हमारी खबरें । हर हर महादेवशिवनगरी के शिवालय श्रृंखला में आज हम आपको लेकर आए हैं परमहंस पं.गणेश नारायण बावलिया बाबा के समाधि स्थल के पास स्थित बाबा की क्रीड़ा स्थली रहे श्मशान घाट में अवस्थित भूतनाथ बाबा के शिवालय में।

Advertisement

https://youtu.be/3jULjanzqJc

Advertisement

ये शिवालय करीब 80 साल पहले चूड़ीवाल परिवार ने बनवाया। शिवालय की खास बात ये है कि इस शिवालय के बिल्कुल पीछे पूरी विस्तृत श्मशान भूमि है। वहीं इसके बिल्कुल सामने सैकड़ों साल पुराना विशाल वटवृक्ष लगा हुआ है। इसी तरह एक तरफ बावलिया बाबा का समाधि स्थल, गोगामेड़ी है तो यहां पीपल का वृक्ष भी लगा हुआ है। सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं का तांता कोरोनाकाल में भी यहां लगा हुआ है। इस शिवालय के बिल्कुल पीछे श्मशान में सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव लिया गया है। प्रस्ताव मंजूर हो चुका है। जल्द ही कार्य शुरू होगा। शिवालय के बाहर पार्क के लिए दीवार जरूर बनाई गई, लेकिन अब तक पार्क तैयार नहीं हुआ। यहां साल में दो बार बावलिया बाबा पुण्यतिथि और गोगा नवमी पर विशाल मेला भी आयोजित होता है। एक बार अवश्य इस शिवालय में भोलेनाथ के भूतेश्वर के रूप में दर्शन करने अवश्य पधारें। कल फिर एक नए शिवालय में मिलेंगे। तब तक के लिए देखते रहे हमारी खबरें । हर हर महादेव

Advertisement
Advertisement

Related posts

कौन होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया कप्तान ?

Report Times

झुमरीतिलैया : सुनी समस्याएं और दिए समाधान के निर्देश

Report Times

बड़ी खबर : टी20 वर्ल्डकप हुआ स्थगित

Report Times

Leave a Comment