चिड़ावा की गोगाजी की ढाणी के श्रीजाव का बालाजी मंदिर परिसर में भाजयुमो जिला मंत्री और बालाजी मंदिर जन सेवा समिति अध्यक्ष संतोष सैनी की देखरेख में 50 पौधे लगाए गए। इस मौके पर मोतीलाल लाटा, बनवारीलाल सैनी, अविनाश सैनी, आशीष कुमार, मनुप सैनी, चेतन सैनी, दीपक सैनी, लीलाधर सांखला, बनारसीलाल, राकेश सैनी उपस्थित थे।
previous post
next post