जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स
देश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में से एक राजस्थान की रीट ( REET Paper Leak Case ) सवालों के घेरे में बनी हुई है। प्रकरण की सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस और भाजपा की ‘नूरा-कुश्ती’ विधानसभा सदन के अंदर से लेकर बाहर सड़कों तक दिखाई दे रही है। इस बीच प्रकरण से जुड़े कई खुलासे कर चुके राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा गहलोत सरकार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक़ सांसद मीणा आने वाले दिनों में रीट प्रकरण से जुड़े कई और चौंकाने वाले खुलासे भी कर सकते हैं।
पेन ड्राइव में सबूत समेत 2 बड़े नेताओं के नाम
सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की ओर से पहले प्रवर्तन निदेशायालय और फिर एसओजी को दी गई पेन ड्राइव चर्चा में है। डॉ मीणा बताते हैं कि इस पेन ड्राईव में रीट परीक्षा में धांधली से जुड़े कई दस्तावेज़ मई सबूतों के साथ सौंपे गए हैं। नाम लिए बगैर वे कहते हैं कि पेन ड्राईव में दो बड़े नेताओं और कुछ अफसरों के नाम हैं, जिनकी रीट पेपर लीक प्रकरण में भूमिका है।
सांसद द्वारा ये भी बताया गया है कि पेन ड्राइव में दो महत्वपूर्व व्यक्तिगों के बीच बातचीत का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया है। गौरतलब है कि सांसद ने सुनियोजित षड़यंत्र से इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाने और करोड़ों की डील होने के आरोप लगाए हैं।