चिड़ावा/कलगांव। निकटवर्ती कलगांव गांव में नवयुवक मंडल की ओर से श्मशान भूमि में पौधारोपण किया गया। इस दौरान 51 पौधे लगाकर उनकी देखरेख का जिम्मा कार्यकर्ताओं को सौंपा गया। इस मौके पर कुलदीप शास्त्री, भूपेंद्र यादव, दीपक, कर्णसिंह, दीपक, वेदप्रकाश, राकेश, संजय बराला, प्रीतम, निक्की, विकास, देवेंद्र, अंकित यादव आदि मौजूद रहे।
previous post