चिड़ावा। दिव्यांग श्रेणी में 12वीं बोर्ड परीक्षा के कला संकाय में टॉपर रहे राजकीय उमावि अरड़ावता के छात्र नितिन थाकन पुत्र हरकेश थाकन का शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल में जाकर सम्मान किया। डीईओ अमरसिंह पचार ने छात्र नितिन को सम्मानित किया और छात्र से अन्य छात्रों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मीणा ने डीइओ पचार का स्वागत किया। इस मौके पर मुकेश लांबा, वीना, मक्खनलाल, रतिराम, रेवती वर्मा,गजराज सिंह, विमला, निकिता, श्रेष्ठ, सुभिता, कंचन डांगी, सुप्यार, निर्मला, सुभाष भूकर आदि मौजूद थे।
previous post
next post