REPORT TIMES
अब युवाओं की आवाज भी बुलंद करेंगे किसान, जलाया पीएम का पुतला
चिड़ावा। चिड़ावा – नारनौल मार्ग पर पचेरी व गाडा खेड़ा में टोल बूथ हटाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले लालचौक में चल रहा धरना 44 वें दिन भी जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता कामरेड महावीर यादव कलगांव ने की। क्रमिक अनशन पर कामरेड बजरंग लाल बराला बैठे। धरने पर धरणार्थियों ने भारतीय सेनाओं में भर्ती की नई योजना अग्नि पथ के विरोध में प्रधान मंत्री मोदी का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए ।

कामरेड बराला ने कहा कि जिले से बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होने युवा तैयारी में जुटे हैं। उनकी उम्मीदों पर सरकार ने पानी फेर दिया। युवाओं के हक की आवाज अब किसान भी उठाएंगे। धरने पर मुकेश कलगांव, कर्मवीर चाहर, मुलाराम सैनी, कामरेड महेश चाहर पिचानवा, संदीप उपसरपच, सौरभ कटारिया, कपिल सेठ,श्रीराम कुमावत, राष्ट्रीय कलाकार विजेन्द्र शास्त्री, जयसिंह हलवाई आदि शामिल हुए ।
Advertisement