Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानलेखस्पेशल

चिड़ावा : शिव भक्त के स्मृतिस्थल के ऊपर विराजे हैं भोलेनाथ

 

Advertisement

https://youtu.be/1s0B3nsHtEY

Advertisement

चिड़ावा शहर..जिसे शिवनगरी के नाम से भी जाना जाता है। उसी शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं सुंदरिया परिवार द्वारा स्थापित शिवालय में। ये शिवालय पुरानी डालमिया बॉयज स्कूल की बिल्डिंग के सामने वाली गली में सुंदरिया के मकान के पास उनके ही प्लाट में बना है। दिनेश सुंदरिया बताते हैं कि उनके पड़दादा ने घर में 70-80 साल पहले शिवलिंग की स्थापना की थी। वे परम् शिव भक्त थे। करीब 8 साल पहले परिवार ने उनके स्मृति स्थल के ऊपर ही शिवालय का निर्माण कर वहां इस शिवलिंग को शिव परिवार सहित विराजित करा दिया। इसके साथ ही यहां कुएं पर 70-80 साल पहले स्थापित किए गए हनुमानजी को भी इस शिवालय में ही विराजित करा दिया। 3 साल पहले शिवालय में दुर्गा माता की मूर्ति की भी स्थापना विधिविधान से कराई गई। शिवालय करीब 6 फुट से अधिक ऊंचाई पर बना हुआ है। इसके चारों और काफी हरियाली है। यहां बिल्व पत्र, पीपल व अन्य कई उपयोगी पेड़-पौधे लगाए हुए हैं। हरियाली के बीच स्थापित इस शिवालय के दर्शन करने एक बार जरूर यहां आएं। शिव के साथ मां भवानी, दुर्गा और हनुमानजी के दर्शन लाभ लें। आस्था की डगर पर कल फिर एक और शिवालय में मिलने का वादा करते हुए अब लेते हैं विदाई। हर हर महादेव

Advertisement
Advertisement

Related posts

6 साल में अप्रैल में पहली बार, 2 साल में 29 अप्रैल काे 7.20 बढ़ा

Report Times

बदमाशों के लिए ‘काल’ बनी राजस्थान पुलिस, 7 जिलों से 652 बदमाशों को दबोचा

Report Times

अधिकार समूह ने श्रीलंकाई सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर हमले की निंदा की

Report Times

Leave a Comment