सिंघाना। वैश्विक कोरोना महामारी के चलते सिंघाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी अस्पताल) में कोरोना जांच का निशुल्क शिविर 19अगस्त से लगाया जा रहा है। जिसमें सिंघाना के सभी सुपर स्प्रेडर (दुकानदार, नाई, मीडियाकर्मी, सरकारी कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, सब्जी विक्रेता, बिजनेसमैन, डिलिवरी पर्सन, पुलिस) सहित बाहर से आए हुए व्यक्ति की जांच की जाएगी। सिंघाना सीएचसी इंचार्ज डॉ. रामकला यादव ने बताया कि इस शिविर में कोई भी व्यक्ति निशुल्क कोरोना जांच करवा सकता है। विशेषकर प्रत्येक दुकानदार को यह जांच करवानी अनिवार्य है। जांच करवाने के बाद कोरोना नेगेटिव प्रमाण पत्र के उपरांत ही दुकान को खोलने की अनुमति दी जाएगी वरना दुकान नहीं खोलने दी जाएगी।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें।
https://youtu.be/AnRQpykvFZ4
