चिड़ावा। नगरपालिका के मनोनीत सदस्यों का बाइपास रोड पर भादरमल सैनी के फार्म हाउस पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया थे। कार्यक्रम में मनोनीत सदस्य युसूफ खान, संगीता सैनी और बुल्लाराम चंदेलिया का सम्मान किया गया। वहीं विधानसभा में बहुमत साबित होने पर जश्न मनाया गया तथा मिठाई बांटी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव महेश कटारिया, कुश्ती कोच महासिंह राव, समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, राधेश्याम सुखाड़िया, कोच राजेंद्रपालसिंह, कमलेश कांगड़ा, बाबूलाल माखरिया, रोहित चंदेलिया, दुलीचंद सैनी, अरविंद सैनी आदि उपस्थित थे।