Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानलेखस्पेशल

चिड़ावा : यहां श्रीराम के पास विराजे हैं तीन हनुमान

शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं नया बस स्टैंड से स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर थोड़ा आगे चलने पर ग्रेटर कृष्णा फार्म हाउस के पीछे की ओर आने वाले रास्ते पर बने श्रीराम-हनुमान मंदिर में।

Advertisement

पूरी वीडियो स्टोरी देखने के लिए नीचे तस्वीर पर क्लिक करें-

Advertisement

https://youtu.be/6ZoY-wfJUc4

Advertisement

मन्दिर का विशाल और बड़ा ही आकर्षक गुम्बद दूर से ही धर्मप्रेमियों को मन्दिर की ओर आकर्षित कर रहा है। यहां करीब 50 साल पहले कुएं के निर्माण के दौरान कुएं के बालाजी की स्थापना अरड़ावतिया परिवार द्वारा की गई। करीब 30 साल पहले प्रभुदयाल अरड़ावतिया ने इस मंदिर का निर्माण कराया। यहां पर श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमानजी को स्थापित किया गया। मन्दिर में प्रवेश करते ही सामने गर्भगृह में इन विग्रहों के नयनाभिराम दर्शन होते हैं। वहीं यहां कुएं वाले बालाजी के साथ ही पर्वत हाथ में उठाए हुए हनुमान जी की एक मूर्ति और विराजित हैं। यहां रामजी के पास ही बाल स्वरूप में श्रीकृष्ण भी झूले में विराजित हैं। ऐसे में राम-कृष्ण के एक साथ दर्शन का पुण्यफल यहां मिलता है। इधर इस गर्भगृह के बिल्कुल पास में ही इन मन्दिर के बनने के कुछ सालों बाद ही शिवालय भी स्थापित किया गया। शिवालय में शिवलिंग के साथ नन्दी विराजे हैं। वहीं एक तरफ माता पार्वती और दूसरी तरफ कार्तिकेय और गणेशजी विराजे हैं। मन्दिर की चारदीवारी के अंदर बिल्व पत्र, बड़, पीपल सहित काफी संख्या में लगे पेड़-पौधे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। यहां एक गौमाता भी बछिया के साथ निवास करती है। ऐसे में इस स्थल का धार्मिक महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है। इस पवित्र धर्म स्थल के दर्शनों को सपरिवार एक बार जरूर पधारें। अब दीजिए हमें इजाजत..कल फिर मिलेंगे एक और शिवालय में..हर हर महादेव

Advertisement
Advertisement

Related posts

शूटर को दी थी पनाह, फिर हथियार और कैश दिया… गोगामेड़ी हत्याकांड में लेडी डॉन पूजा सैनी गिरफ्तार

Report Times

‘CAA को लेकर BJP गंभीर नहीं’, गृह राज्यमंत्री के बयान पर गर्माई राजनीति

Report Times

राजस्थान में भाजपा की जीत पर क्या राज करेंगी वसुंधरा राजे ?

Report Times

Leave a Comment