पीड़ित महिला ने दिया एसडीएम को आवेदन
एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश
शिवपुरी (मध्यप्रदेश)
प्रांजल भार्गव
शिवपुरी जिले के पिछोर अंतर्गत आने वाले ग्राम खोड़ में एक महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र उसके गांव में ही रहने वाले ओमकार लोधी ने बनवा दिया। ये सारा कारनामा इसलिए किया गया, क्योंकि ओमकार लोधी पीड़ित महिला की जमीन हड़पना चाहता था। पीड़ित महिला को जब इसके बारे में पता चला तो , पीड़ित महिला ने आवेदन बनवाकर इसकी शिकायत पिछोर एसडीएम को दी। पिछोर एसडीएम ने पीड़ित महिला का आवेदन लेकर इस मामले में उच्च कर्यवाही के निर्देश दिए हैं।
वही इस मामले में पीड़ित महिला का कहना है कि ओमकार लोधी ने फर्जी तरीके से मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर मेरी जमीन हड़पने की कोशिश की है। एसडीएम ने मुझे हर संभव मदद देने का अस्वाशन दिया है।
वही इस मामले में एसडीएम का कहना है कि ये महिला मेरे पास आवेदन लेकर आई थी। आवेदन पढ़कर मुझे शंका हुई कि महिला के संग गलत हुआ है। मैंने तत्काल जमीन हड़पने के मामले में इसके निर्देश नायाब तहसीलदार को दे दिए हैं।