चिड़ावा । संजय दाधीच
गायत्री शक्ति पीठ चिडावा में 5 फरवरी को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्मदिवसोत्सव, मां सरस्वती के अवतरण दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मनाया जायेगा। इस अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन होंगे।
(1) जप :- दिनांक 4 फरवरी प्रातः 8 बजे से 11बजे तक
(2) यज्ञ :- दिनांक 5 फरवरी प्रातः 9 बजे से
जाप में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को निर्धारित समय पर पहुंच कर जाप शुरू करना होगा और जोड़े से यज्ञ में भाग लेने वाले यजमान दंपती एवं परिजनों को पूर्व में सूचना देनी होगी।