फरवरी का महीना काफी खास होता है. हर कपल इस महीने का साल भर से इंतजार रहता है. हर कपल के लिए फरवरी का महीना काफी खास रहता है क्योंकि इस महीने वैलेंटाइन डे का इंतजार प्यार करने वाले जोड़ों को पूरे साल रहता है.फरवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक आता है. इस वीकप्रत्येक।दिन लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं और अलग-अलग तरीके से इस वीक को सेलिब्रेट करते हैं. । फरवरी से शुरू होकर यह वीक 14 फरवरी तक चलता है. वैलेंटाइन वीक के प्रत्येक।दिन का अपना अलग विशेष महत्व होता है. प्रत्येक।दिन अलग-अलग नाम से सेलिब्रेट किए जाते हैं.। फरवरी- रोज डे (Rose।Day।2022)- वैलेंटाइन वीक के पहले दिन कपल्स अपने पार्टनर को गुलाब देते हैं. फरवरी- प्रपोज डे (Propose।Day।2022)- इस दिन अपने क्रश के आगे प्यार का इजहार करते हैं. फरवरी- चॉकलेट डे (chocolate।day।2022)- इस दिन अपने पार्टनर को चॉकलेट दी जाती है.।10 फरवरी- टेडी डे (Teddy।Day।2022)- इस दिन गिफ्ट में पार्टनर को टेडी दिया जाता है.11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise।Day।2022)- इस दिन पार्टनर से ऐसा वादा किया जाता है जो उनकी और आपकी जिंदगी में मायने रखता है.12 फरवरी- हग डे (Hug।Day।2022)- इस दिन पार्टनर एक दूसरे को गले लगाकर प्यार इजहार करते हैं.।13 फरवरी- किस डे (Kiss।Day।2022)- इस दिन पार्टनर एक दूसरे को किस देकर अपनी जिंदगी में उनका महत्व दर्शाते हैं.14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine।Day।2022)- इस दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है.