नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने तिलक नगर में 87 साल की बीमार बुजुर्ग महिला से रेप मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उस इलाके में काम करने वाले 30 वर्षीय स्वीपर के रूप में हुई है। पुलिस को सीसीटीवी से आरोपी का सुराग मिला था। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर इस मामले को 16 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया।
इससे पहले बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया था कि घर में घुस आए एक व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद उस पर हमला कर मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार वारदात रविवार रात को हुई, जब वृद्धा की बेटी (65) अपनी एक मित्र से मिलने बाहर गयी थी।
previous post