चिड़ावा। संजय दाधीच
शहर के समीप अडूका के दहलाना जोहड़ में एकल किक्रेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ पिलानी विधानसभा से भाजपा नेता राजेश दहिया ने किया। नवयुवक मंडल दहलाना जोहड़ की ओर से हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे दहिया ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत लगी रहती है लेकिन प्रतियोगिता में अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करनी चाहिए। कोविड गाइडलाइन की पालना भी इस आयोजन भी की जा रही है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11 हजार रुपये तथा उप विजेता टीम को 51 सौ रुपये का नकद ईनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य अतिथि दहिया का सुरेश कुमार, मुकेश गुर्जर, उम्मेद गुर्जर तथा हनुमान स्वामी ने स्वागत किया।
previous post