Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मभीलवाड़ाराजनीतिराजस्थानस्पेशल

2023 में चेहरा होंगे PM मोदी! गुर्जरों के कार्यक्रम से नदारद रहीं वसुंधरा, नहीं दिखा पूरा संगठन

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 4 महीने में अपना तीसरा दौरा किया जहां गुर्जर समुदाय के आराध्य भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम में पीएम शामिल हुए. हालांकि पीएम का दौरा राजस्थान में चुनावी साल में था ऐसे में कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे लेकिन बीजेपी ने कहा कि पीएम का दौरा पूरी तरह से गैर-राजनीतिक था. वहीं इसके अलावा बीजेपी ने मोदी के इस दौरे से कांग्रेस को पूरी तरह से अलग रखा जिसको लेकर बताया जा रहा है कि बीजेपी इसे समाज विशेष के कार्यक्रम के तौर पर ही प्रोजेक्ट करना चाहती थी इसलिए बीजेपी के भी कई नेताओं को नहीं बुलाया गया. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में गुर्जर समाज ने राजस्थान में बीजेपी को नकार दिया था जिसके बाद अब मिशन 2023 के तहत बीजेपी समाज के बीच फिर से स्थापित होने की कोशिश कर रही है.इसके अलावा पूरा कार्यक्रम बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही फोकस रखा गया. हालांकि कार्यक्रम की तैयारियां संस्कृति मंत्रालय की ओर से की गई और संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करीब 2 हफ्ते से यहां जुटे हुए थे.

Advertisement

Advertisement

गहलोत-पायलट और गुर्जर कांग्रेसी MLA रहे नदारद

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गुर्जर समाज के बीच फेमस नेता सचिन पायलट को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में गहलोत सरकार का कोई मंत्री और एक भी गुर्जर कांग्रेसी विधायक नहीं पहुंचा. बता दें कि देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना भी वहां दिखाई नहीं दिए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के पुजारी का कहना है कि हमारे साल में दो बड़े कार्यक्रम होते हैं और इस बार राष्ट्रीय स्तर का होने के चलते हमने पीएम को बुलाया था और सीएम को बुलाने पर विचार चल रहा था लेकिन पीएमओ से परमिशन मिल गई तो फिर सीएम को आमंत्रित नहीं किया गया. हालांकि कार्यक्रम के बोर्ड बैनर पर भी आजादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव और जी-20 का लोगो लगा हुआ था और पीएम मोदी ने भी सभा के दौरान कमल के निशान का जिक्र किया.

Advertisement

ये भक्ति का कार्यक्रम : पीएम

Advertisement

वहीं बीजेपी ने पूरे कार्यक्रम को देवनारायण मंदिर समिति के कार्यक्रम के तौर पर प्रोजेक्ट किया और पीएम ने भी अपने भाषण में कहा कि यह समाज का भक्ति कार्यक्रम है. हालांकि जानकारों का कहना है कि अगर कार्यक्रम पीएमओ की ओर से आयोजित किया गया होता तो आधिकारिक प्रोटोकॉल के नाते सीएम अशोक गहलोत को आमंत्रित किया जाना था. इसके अलावा मंदिर समिति ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को न्योता भेजा था लेकिन वह नहीं पहुंची. बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी इसे समाज विशेष के कार्यक्रम के रूप में ही प्रोजेक्ट करना चाहती थी ऐसे में बीजेपी के कई नेताओं को भी सीधे तौर पर नहीं बुलाया गया. इधर संस्कृति मंत्री होने के नाते सिर्फ अर्जुन राम मेघवाल मंच पर मौजूद रहे. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, दीया कुमारी, भागीरथ चौधरी और सुखबीर सिंह जौनपुरिया भी दिखाई दिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : यहां देवी और दो अंशावतारों के साथ विराजे हैं रुद्र

Report Times

राजस्थान के जयपुर में ह्यूमन ऑर्गन ट्रैफिकिंग केस का बांग्लादेश से निकला कनेक्शन, कंपनी के डायरेक्टर समेत कई गिरफ्तार

Report Times

women’s police station: डीडवाना विधायक यूनुस खान ने किया महिला थाना खोलने का विरोध, भजनलाल सरकार पर लगाए ये आरोप

Report Times

Leave a Comment