Report Times
Otherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबिहार

शादी होते ही लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा, बनते ही टूट गया रिश्ता

बिहार के जमुई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर जाहीरि ने विवाहशुदा युवती की अश्लील फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दी इससे महिला का वैवाहिक जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो गया कहा जा रहा है कि इन्हीं कारणों से पहले भी दो बार महिला की शादी टूट चुकी है वारदात को अंजाम देने वाले जाहीरि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है तथा इस घटना की तहकीकात में जुट गई है

वही पीड़िता की शादी नवादा जिले के रहने वाले पुरुष से तय हुई थी उसके पश्चात् से ही महिला की अश्लील तस्वीरें तथा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी थाने में कम्पलेन के पश्चात् जमुई पुलिस तथा साइबर सेल ने इस मामले की तहकीकात शुरुआत की तो पता चला कि क्राइमी का नाम रोभलाई चौधरी है उसे नवादा से अरेस्ट किया गया

वही इस घटना पर DSP राकेश कुमार ने बताया कि एक विवाहशुदा महिला की कुछ तस्वीरों को मॉर्फ और एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया इस घटना में रोभलाई चौधरी नाम के क्राइमी को हिरासत में ले लिया गया है क्राइमपुरुष शादी तुड़वाना चाहता था इतना ही नहीं पीड़िता के नाम का फेक फेसबुक ID बनाकर लगातार फोटो साझा कर रहा था क्राइमी रोभलाई चौधरी पर काण्ड संख्या-161/21, धारा-341/ 323/ 354/ 504/ 506/ 34 भादवि० एवं 66 सीआईटी एक्ट-2000 रेट्ज किया गया है किन्तु शादी टूटने के कारण युवती का रो रोकर बुरा हाल है

Related posts

प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक, इन जिलों में पश्चिमी विक्षोभ कराएगा बारिश, अलर्ट जारी

Report Times

शादी की सालगिरह पर बांटे मास्क, सैनेटाइजर और पानी की बोतल

Report Times

बूंदी का छात्र सड़क हादसे में हुआ शिकार, होली के खुशियां गम में बदलीं!

Report Times

Leave a Comment