Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशविदेशहादसा

ईरान में एफ-5 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर स्टेडियम में गिरा, तीन लोगों की मौत

ईरान के उत्तर-पश्चिमी शहर तबरेज में एक लड़ाकू विमान हादसाग्रस्त होने के बाद स्टेडियम में जा गिरा, जिसके कारण तीन लोगों की मृत्यु हो गई. राष्ट्र की गवर्नमेंटी समाचार एजेंसी ने सोमवार को बताया कि मृतकों में एक पायलट और दो नागरिक शामिल हैं. आईआरएनए ने कहा कि एफ-5 लड़ाकू विमान दुर्घटना के बाद 16 लाख की आबादी वाले शहर के रिहायशी इलाके में स्थित एक स्टेडियम में गिरा. गवर्नमेंट ने बताया कि घटना के कारणों की जाँच की जा रही है. तबरेज में हवाई अड्डे के कमांडर जनरल रजा युसूफी ने कहा कि हादसाग्रस्त विमान का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा था और इसकी आखिरी उड़ान में तकनीकी परेशानीआ गई.

उन्होंने कहा कि पायलट रनवे तक नहीं पहुंच सके. उन्होंने कहा कि विमान को आवासीय क्षेत्र में गिरने से बचाने के कोशिश में पायलट उसे स्टेडियम की ओर ले गए. एक रिपोर्ट में युसूफी के हवाले से कहा गया कि, ‘‘पायलट ने स्वयं को बलिदान कर दिया, वे सुरक्षित निकलने के लिए मौजूद तंत्र का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया.’’ युसूफी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि पायलट लोगों को सुरक्षित रखने के लिए विमान को स्टेडियम में ले गये. ईरानी वायुसेना के पास साल 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले खरीदे गये अमेरिकी विमान और रूस निर्मित मिग और सुखोई विमान हैं. दशकों के पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण ईरान के लिए विमान के पुराने बेड़ों को बरकरार रख पाना मुश्किल होता जा रहा है.

Related posts

माली (अफ्रीका) में राष्ट्रपति के खिलाफ जनता का हल्ला बोल

Report Times

सोनिया गांधी से मिलने से पहले गहलोत ने CM का पद छोड़ने के दिए संकेत: बोले- बस चले तो सभी पद छोड़ दूं

Report Times

राजस्थान: सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, कैला देवी दर्शन करने जा रहे तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

Report Times

Leave a Comment