Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

आखिर क्यों होते हैं दो मुंहे बाल? ऐसे पाएं छुटकारा

बाल स्त्रीओं की सुंदरता बढ़ाने का कार्य करते हैं लेकिन इनका सही तरीके से ध्यान न रखा जाए तो यह गड़बड़ भी हो जाते हैं वैसे भी आजकल अधिकतर स्त्रीएं दो मुंहे बालों की समस्या से ग्रस्त हैं इसकी वजह से बालों की खूबसूरती तो कम हो जाती है साथ ही स्त्रीओं को कई अन्य परेशानीओं का सामना भी करना पड़ता है जैसे बालों की ग्रोथ न होना, बालों की सुंदरता में परिवर्तन होना आदि हालांकि इस समस्या से छुटाकारा पाने के लिए स्त्रीओं अपने बाल कटवाने पड़ते हैं लेकिन अनियमित खानापान की वजह से यह समस्या फिर से हो जाती है ऐसे में अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप बिना बालों को कटवाए दो मुंहे बालों से छुटकारा कैसे पा सकते हैं चलिए जानते हैं

 

आखिर क्यों होते हैं दो मुंहे बाल?- दो मुंहे बाल तब होते हैं जब बाल बहुत शुष्क हो जाते हैं जिसकी वजह है छल्ली, जो बालों की सबसे ऊपरी सुरक्षात्मक परत होती है, बालों के सिरों से अलग हो जाती है फिर सिरे दो भागों में बंट जाते हैं

अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स-

गर्म तौलिया का करें इस्तेमाल- दो मुंहे बालों को कम करने का काफी उपयोगी नुस्खा है इसके लिए आप अपने बालों में नारियल का ऑयल लगाएं इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबाएं और पानी को निचोड़ दें इसके बाद तौलिए को सिर पर पगड़ी की तरह लपेट लें इसे 5 मिनट तक लगाकर ऐसे ही रखें यह प्रक्रिया आप 3 से 4 बार दोहराएं ऐसा करने से दो मुंहे की समस्या से छुटाकारा मिलता है

माइल्ड हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें- आप दो मुंहे से छुटकारा पाने के लिए माइल्ड हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं

पपीते का इस्तेमाल करें- आप दो मुंहे को बिना काटे रोकने के लिए पपीते का भी इस्तेमाल कर सकती हैं इसके लिए आप पपीते का गूदा लें और उसमें 3 बड़े चम्मच दही डालें फिर इसे बालों को अलग करके स्कैल्प पर लगाएं

Related posts

Chaitra Navratri 2024: 9 अप्रैल से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि-शुभ मुहूर्त और पूजन मंत्र

Report Times

राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र 1 सितंबर से, सर्वदलीय बैठक बुलाने की तैयारी में देवनानी

Report Times

AAP के रोडशो में मोदी के पक्ष में नारे लगे, केजरीवाल बोले- आप इन लोगों का एक दिन दिल जीतेगी

Report Times

Leave a Comment