Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशफ़ोटो गैलरीसिनेमा

माना गया की इस फिल्म के लिपलॉक सीन के कारण रश्मिका मंदाना के मंगेतर ने तोड़ी सगाई

साउथ सिनेमा का बड़ा नाम और सोशल मीडिया की जान, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) किसी परिचय की मोहताज नहीं है पुष्पा (Pushpa) की सक्सेस के बाद जो नाम सिर्फ साउथ में जगमगाया करता था, वह नाम अब बॉलीवुड में भी तहलका मचाने को तैयार बैठा है रश्मिका अपने खुशमिजाज अंदाज से लोगों का दिल जीतती आई हैं उन्होंने हर समय कैमरे को मुस्कुराकर ही देखा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने फैंस के सामने हमेशा खिलखिलाती हुई नजर आने वाली रश्मिका की जिंदगी में एक ऐसा समय भी इनकमा था जब उनका दिल चूर-चूर हो गया था

 

क्या थी वो वजह जिसके चलते नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का दिल टूटा था पढ़िए इस रिपोर्ट में रश्मिका मंदाना को अपनी पहली फिल्म किरिक पार्टी के स्टार रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty) से बेपनाह मोहब्बत हो गई थी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में इस तरह दीवाने हुए कि दोनों ने हमेशा हमेशा के लिए एक साथ रहने का मन बना लिया वर्ष 2017 में रश्मिका मंदाना ने रक्षित शेट्टी से सगाई की थी लेकिन रिश्ते में आई दूरियों की वजह से आकस्मित इस जोड़े ने सगाई के 14 महीने बाद ही अपना रिश्ता तोड़ लिया समाचारों की मानें तो रश्मिका ने इस रिश्ते को कंपेटिबिलिटी में आ रही परेशानीों की वजह से तोड़ा था शादी के पहले से ही इन दोनों के बीच काफी परेशानीें आने लगी थी जिसके बाद उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ना ही ठीक समझा
सगाई टूटने के बाद रश्मिका को काफी ट्भूमिका किया जाने लगा था उनके बारे में तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर उड़ने लगी थी ऐसे में रश्मिका ने सफाई देते हुए कहा- काफी समय से मैं अपने बारे में कई बोलानियां सुन रही हूं, यह बातें मुझे रोजाना परेशान करती हैं हालांकि मैं यहां किसी को भी सफाई देने नहीं आई हूं आपको हमारी सिचुएशन को समझना होगा, हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं उस दौरान रश्मिका ने काफी परेशानीों का सामना किया था लेकिन उन्होंने अपना दिमाग अपने कार्य की ओर डाइवर्ट करते हुए जिंदगी में आगे बड़ने का फैसला किया

Related posts

उचित मूल्य की दुकानों के लिए साक्षात्कार 4 नवम्बर को

Report Times

किसानों को पानी की समस्या : प्रतिनिधि मंडल ने उपराष्ट्रपति की पत्नी को दिया ज्ञापन

Report Times

देश में बज रहा राजस्थान के IAS का डंका, 2022 में 7 अफसरों को मिले नेशनल अवार्ड

Report Times

Leave a Comment