Report Times
latestOtherआरोपकार्रवाईचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपंचायत समितिराजनीतिराजस्थानस्पेशल

प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला : बाड़ेबंदी में गई भाजपा की पंचायत समिति सदस्य के पति ने  पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया

चिड़ावा। चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 18 जुलाई को बैठक होनी है। उससे पहले अब उठापटक जारी है। इसी बीच एक नया मामला सामने आया है कि किशोरपुरा वार्ड नं 17 से भाजपा की पंचायत समिति सदस्य शीला देवी के पति राजेश डारा ने सुलताना थाने में शिकायत दी है। इसके बाद वे जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिले और ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई।  ज्ञापन में शीला देवी के 6 जुलाई 2024 को लापता होने की सूचना दी गई है। राजेश डारा ने बताया कि 6 जुलाई की शाम को चिड़ावा पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धांगड़  उनके घर आए और रात्रि चौपाल में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी को अपने साथ ले जाने की बात कही। चूंकि राजेश डारा की वृद्ध माताजी घर पर थीं, इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ नहीं जा सके। रोहिताश धांगड़ के साथ अन्य महिलाएं भी थीं इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को भी साथ भेज दिया।
राजेश डारा ने बताया कि उनकी बेटी प्राची ने इस घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना सुलताना में दी, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस वजह से उन्हें पुलिस अधीक्षक के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करना पड़ा। ज्ञापन में राजेश डारा ने पुलिस अधीक्षक से शीघ्र कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी शीला देवी को बरामद करने की मांग की है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कोई अनहोनी घटना घट सकती है। राजेश डारा की वृद्ध माताजी ने दो दिन से खाना-पीना छोड़ रखा है और बीमार हैं। देर रात तक शीला देवी के घर नहीं लौटने पर राजेश डारा ने उन्हें फोन किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। अगले दिन रोहिताश धांगड़ से बात करने पर उसने शीला देवी के देर रात तक लौट आने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक वह घर नहीं लौटी हैं। राजेश डारा ने आशंका जताई कि उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें जबरन बंधक बनाया गया है।

Related posts

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने की राजस्थान की सैर, लेपर्ड सफारी का लिया रोमांच

Report Times

राजस्थान: चलती बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी महिला, मौत, पति के साथ लगन समारोह में जा रही थी

Report Times

VHP नेताओं और साधु-संतों ने नल्हड़ मंदिर में किया जलाभिषेक, आलोक कुमार बोले- जल्द बड़ी यात्रा निकालेंगे

Report Times

Leave a Comment