Report Times
Otherकरियरलाइफ स्टाइलसिनेमा

फिल्म सूर्यवंशम में अमिताभ के पोते भानु अब कुछ ऐसे देते हैं दिखाई

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) वैसे तो वर्ष 1999 में रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी इस फिल्म को लेकर लोगों में खूब क्रेज देखने को मिलता है आज भी जब ये फिल्म टीवी (Tv) पर प्रसारित होती है तो इसे देखे बिना वहां से लोग हटते नहीं हैं इस फिल्म के डायलॉग्स इतने बहुत बढ़िया थे कि आज भी लोगों को खूब असरित करते हैं वहीं जो भी लोग इस फिल्म को देखते हैं वो भी प्रयास करते हैं कि परिवार के प्यार, संस्कार और एकता की वैल्यू की जाए इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) डबल भूमिका में नजर आए थे

Advertisement

एक तरफ जहां उन्हें ठाकुर भानु प्रताप सिंह के कैरेक्टर में दिखाया गया था तो वहीं दूसरी तरफ हीरा ठाकुर के भूमिका में खूब वाहवाही डकैतीी थी लेकिन फिल्म में तो असली ट्विस्ट छोटे भानु प्रताप के आने से ही इनकम जी हां, लेकिन अब छोटे भानु प्रताप बड़े हो चुके हैं उनका असली नाम आनंद वर्धन (Ananda Vardhan) है अब छोटे भानु प्रताप की तस्वीरों को देख उन्हें पहचान पाना कठिनाई है क्योंकि वो माचो मैन बन चुके हैं जी हां सोशल मीडिया पर आनंद वर्धन (Ananda Vardhan) की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है इन तस्वीरों में उनका लुक देखते ही बन रहा है

Advertisement

तस्वीरों में देख ऐसा लग रहा है जैसे कि वो किसी फिल्म की शूटिंग के लिए पोज दे रहे हैं भानु यानी आनंद वर्धन की इन तस्वीरों को देख हर कोई दंग है सोशल मीडिया यूजर कमेंट्स करते हुए पूछ रहे हैं ये वही मासूम बच्चा है तो दूसरे ने लिखा- ये इतना बड़ा हो चुका है बता दें आनंद वर्धन (Ananda Vardhan Movies) ने कई प्रोजेक्ट्स में कार्य किया है उन्होंने हिंदी से लेकर कन्नड़ और ऑयलुगू फिल्मों में भी कार्य किया है

Advertisement
Advertisement

Related posts

झुंझुनूं जिला गौ सेवा समिति के चुनाव सम्पन्न : ताराचंद भौड़कीवाला बने अध्यक्ष

Report Times

रतेरवाल सीड्स पर मूंगफली बीज की पहली खेप चिड़ावा आई

Report Times

बदमाश जब्बर सिंह के घर 125 जवानों ने बोला धावा, लाखों की नकदी और अवैध हथियार मिले

Report Times

Leave a Comment