Report Times
latestOtherजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

जोधपुर एयरपोर्ट पर हादसा, नए टर्मिनल भवन के ऊपर से गिरा युवक, मौके पर मौत

REPORT TIMES : जोधपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया, जहां नए टर्मिनल भवन के ऊपर से गिरकर एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान निशांत पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी था. वह जोधपुर एयरपोर्ट के नए भवन में कार्यरत था. घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के आने की प्रतीक्षा की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि इन दिनों एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का कार्य चल रहा है. आज सुबह भवन की ऊपरी मंजिल (तकरीबन 30-40 फीट की ऊंचाई) पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला निशांत कश्यप  लोहे के जोड़ का कार्य कर रहा था. तभी वो अचानक से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी वहां पहुंंचे. उसके परिजन को उत्तर प्रदेश में सूचना दे दी गई है.

Related posts

चुनावों से पहले ‘थर्ड फ्रंट’ की एंट्री का शोर! कौन साथ आएंगे, किसका बिगाड़ेंगे खेल?

Report Times

मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में फैसला

Report Times

हिंदू महिला को मारा फिर मुस्लिम कब्रिस्तान में दफना दिया शव, 10 दिनों में पुलिस ने खोद निकाला सच

Report Times

Leave a Comment