Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशव्यापारिक खबरस्पेशल

आज टूटा सोने का दाम, चांदी भी फिसली, खरीदने से पहले जानें अपने शहर का भाव

एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने और चांदी के रेट में गिरावट आई है. यदि आप ज्वेलरी खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले आपकों इन मूल्यी धातुओं के ताजा रेट जान लेना जरूरी है. एक ओर जहां सोने की मूल्य में 0.28 फीसदी टूटकर 50,188 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर चांदी का दाम 0.20 फीसदी गिरकर 64,217 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.

इस तरह से जानें सोने की शुद्धता
ज्वेलरी बनाने के लिए अधिकतर 22 कैदर का ही इस्तेमाल होता है. कुछ लोग 18 कैदर सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. ज्वेलरी पर कैदर के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है. 24 कैदर सोने के ज्वेलरी पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैदर पर 958, 22 कैदर पर 916, 21 कैदर पर 875 और 18 कैदर पर 750 लिखा होता है.

यहां जाने अपने शहर में सोने-चांदी की मूल्यें
राष्ट्र भर में सोने के ज्वेलरीों की मूल्य उत्पाद शुल्क, प्रदेश करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. आप अपने शहर सोने की मूल्य मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार आप केवल 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट दर जान लेंगे.

Related posts

ममता बनर्जी का बड़ा बयान, विधानसभा में दमदार भाषण, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं कर रहे ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग

Report Times

उमेशपाल हत्याकांड में शामिल थे अतीक अहमद के दोनों नाबालिक बेटे, पुलिस ने केस डायरी में दर्ज किया नाम

Report Times

भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर का बेटा आर्यन से बना अनाया

Report Times

Leave a Comment