Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

Bhabhi Ji Ghar Par Hai : पंडित रामफल के नए टोटके से बाल-बाल बची अंगूरी भाभी

Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो टीवी के फेमस कॉमेडी शो में से एक है भाबी जी घर पर हैं के सभी भूमिका विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोभलाईाश्व गौड (Rohitashv Gour), अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) अपने-अपने बहुत बढ़िया एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी खास स्थान बनाए हुए हैं आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Bhabi Ji Ghar Par Hai 21th February 2022 Episode का अपडेट

Advertisement

आज के एपिसोड की आरंभ होती है अंगूरी से जो की अपने बेडरूम में लैपटॉप पर फिल्म देख रही होती है तभी तिवारी उनके पास आता है और रोमांटिक बातें करने लगता है तिवारी अंगूरी से रोमांस के लिए कहते हैं अंगूरी कहती है रुकिए लड्डू के भईया पहले पर्दा बंद करने दीजिए तिवारी जी पूछते हैं इसकी आवश्यकता क्यों है तो अंगूरी कहती है विभूति जी कई बार बालकनी में आकर खड़े हो जाते हैं तभी सीलिंग फैन उनके बिस्तर पर गिर जाता है और दोनों सदमें में आ जाते हैं तिवारी कहते हैं भगवान का शुक्रिया है हम सुरक्षित हैं

Advertisement

उधर विभूति को अंगूरी के घर के आगे एक नोट दिखता है, जिसे उठाने के लिए वो नीचे बैठती तभी अंगूरी प्रातः कालप्रातः काल गाना गाती हुई बाहर आती है विभूति खुश हो जाता है और अंगूरी से फ्लर्ट करना शुरू कर देता है तबी तिवारी अंरेट से बाहर आते हैं और विभूति का मजाक उड़ाने लगते हैं जिस पर विभूति चिल्लाते हुए कहता है कि तुम्हारी हौसला कैसे हुई मेरा और मेरे परिवार का मजाक उड़ाने की अंगूरी विभूति को खामोश करवाती है तभी सामने से गुप्ता और मास्टर जी उसी दस के नोट की ढूंढते हुए आते हैं मास्टर तिवारी से कहता है कि हमने या एक नोट उड़ता हुआ देखा है इस पर अंगूरी कहती है हमने नहीं लिया मास्टर कहते हैं कि हम जानते है कि आपने नहीं लिया है लेकिन दोनों विभूति को देखते हैं तिवारी विभूति को चेकिंग कराने के लिए कहता है विभूति गुस्से में कहता है कि ये बहुत अपमानजनक है और वहां से चला जाता है

Advertisement

View this post on Instagram

Advertisement

इधर तिवारी के घऱ पर अम्माजी आती है घर के अंरेट आते ही अम्माजी अंगूरी से कहती है, मेरे लिए एक गिलास पानी ले आओ जैसे ही अंगूरी अंरेट जाती है अम्माजी तिवारी के पूछती हैं कुछ हुआ है क्या तिवारी बताते हैं कि कल रात पंखा हमारे बिस्तर पर गिर गया था, लेकिन उसे चोट नहीं आई वो बच गई यदि वो अंगूरी के सिर पर गिरता तो वो पागल भी हो सकती थी अम्माजी बताती हैं कि पंडित रामफल ने अंगूरी की कुंडली देखी और उसके जान को खतरा बताया हैअम्माजी कहती हैं कि पंडित रामफल ने उन्हें एक तरीका बताया है उन्होंने कहा कि आपको किसी का अपमान करने की आवश्यकता है, आपको अपने पड़ोसी को असत्यइल्जाम में एक हफ्ते के लिए कारागार में भेजना होगा जो अंगूरी से सभी अपशकुन को दूर कर देगा

Advertisement

अम्माजी तिवारी से कहती हैं कि ध्यान रखें कि अंगूरी को इस बारे में कुछ नहीं पता होना चाहिए तभी बालकनी में अंगूरी भी आ जाती है और कहती है ऐसा क्या है जो मुझे पता नहीं चलना चाहिए अम्माजी बातों को घूमा देती हैं तिवारी जी बोलते हैं अब मैं किस पड़ोसी को कारागार में डलवाऊं अम्माजी तिवारी को थप्पड़ मारकर विभूति का घर दिखाती हैं तिवारी समझ जाते हैं इसके बाद उसी रात एक बार में तिवारी टिल्लू मलखान, हप्पू सिंह और सक्सेना सभी को ले जाते हैं वहां हप्पू सिंह को पिलाकर और उन्हें ब्लैकमेल करते विभूति को 7 दिन तक कारागार में रखने के लिए मना लेते हैं इसमें सभी टिका मलखान और सक्सेना जी भी उनका साथ देते हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस के वो 10 बड़े चेहरे, जिन पर टिकी हैं सभी की निगाहें

Report Times

खराब मौसम के बीच पहलगाम मार्ग से अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई

Report Times

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कश्मीर के रहने वाले बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र ने किया सुसाइड

Report Times

Leave a Comment