आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट को शुरू होने में अब 20 दिन का भी समय नहीं रह गया है, मगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। विराट कोहली 2014 से इस टीम की अगुवाई कर रहे थे, मगर पिछले साल उन्होंने वर्कलोड मैनेज करने के चलते कप्तानी के पद से हटने का फैसला लिया था। इस सीजन में आरसीबी का हिस्सा एबी डी विलियर्स भी नहीं होंगे, ऐसे में नए कप्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल और साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस की चर्चा अधिक है।
previous post