Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशलस्वागत

किठाना पहुचे भारतीयं वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर, उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर ट्रायल के लिए आये हैलीकॉप्टर

REPORT TIMES

Advertisement

चिड़ावा– उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ के 8 सितम्बर को पैतृक गांव किठाना के दौरे की तैयारिया जोर-शोर से जारी है। मंगलवार को भारती वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर ट्रायल के लिए किठाना के विद्यालय के खेल मैदान में बनाये गये हेलीपैड पर उतरे।हेलिकॉप्टर के साथ वायु सेना के जवान भी पहुंचे और वहां तैयारियो व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व सुरक्षाकर्मियों ने रिहर्सल किया। सुरक्षाकर्मियों ने उप राष्ट्रपति के रुकने के सभी स्थानों को देखा, सुरक्षा के नजरिये से सभी रास्तों पर रिहर्सल किया। सेना के जवानों सहित दिल्ली से आए सुरक्षाकर्मियों ने उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल, हेलिपैड, जोड़िया धाम रोड समेत अन्य जगहों का जायजा लिया। विद्यालय के खेल मैदान में तैयार हो रहे हेलिपैड, स्कूल में नव निर्माण कार्य, मुख्य चौक में अभिनंदन स्थल का निरीक्षण किया।  पीडब्ल्यूडी,स्वास्थ्य विभाग,फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर तैनात रही। उपराष्ट्रपति बनने के बाद धनखड़ पहली बार अपने पैतृक गांव किठाना आ रहे है। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर गांव में खुशी की लहर है। इस दौरान एसडीएम संदीप चोधरी, डिप्टी सुरेश शर्मा,किठाना सरपंच सुभिता धनखड, हिरेन्द्र धनखड ,विजयपाल धनखड़, दाताराम धनखड़, बबलू चौधरी, धर्मवीर बुडानिया, महेन्द्र धनखड़, मनोज सिंह, महेंद्र सिंह राव अनूप धनखड़, बालूराम कुल्हरी, महावीर कुल्हरी, सुरेश, मनोज सिंह, सुरेन्द्र, दयानंद सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement

ये रहेगा उप राष्ट्रपति का कार्यक्रम

Advertisement

सुबह 7:35 बजे- उप राष्ट्रपति भवन से रवाना
सुबह 7:55 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे
सुबह 8 बजे- दिल्ली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे
सुबह 9 बजे- झुंझुनूं के किठाना गांव पहुंचेंगे
सुबह 9:15 बजे- किठाना में अपने आवास पर जाएंगे
सुबह 9:15 से 11:15 बजे- गांव व घर के लिए सुरक्षित (स्कूल शिलान्यास, अभिनंदन कार्यक्रम)
सुबह 11:30 बजे- हेलिकॉप्टर से किठाना से सालासर के लिए रवाना होंगे
दोपहर 12:30 बजे- सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे
दोपहर 1:15 बजे- सालासर से हेलिकॉप्टर से खाटूश्यामजी के लिए रवाना
दोपहर 2 बजे- हेलिकॉप्टर से खाटू श्यामजी पहुंचेंगे, करीब 45 मिनट खाटूश्यामजी रहेंगे
दोपहर 2:50 बजे- खाटूश्यामजी से हेलिकॉप्टर से जयपुर रवाना
दोपहर 3:25 बजे- हेलिकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
दोपहर 3:45 बजे- राजभवन जयपुर जाएंगे
शाम 5 बजे बिरला ऑडिटोरियम पहुंचेंगे (बार काउंसिल की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम)
शाम 7 बजे- बिरला ऑडिटोरियम से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बाबा रामदेव को पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश, मुसलमानों पर दिया था विवादित बयान

Report Times

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई : एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

Report Times

विकास अधिकारी ने लिया मनरेगा कार्यों का जायजा

Report Times

Leave a Comment