Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशव्यापारिक खबर

आईफोन पर चल रहा है बफ़र डिस्काउंट

आईफोन (iPhone) लेना हर कोई चाहता है, लेकिन अधिक मूल्य की वजह से अधिकांश लोग केवल सोच कर रह जाते हैं विवशी में लोगों को एंड्रॉयड फोन (Android Phone) की ओर रुख करना पड़ता है, लेकिन ऐसे लोगों के लिए अभी आईफोन लेने का खास मौका है आप आईफोन को 16 हजार रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते हैं जी हां, यह खास ऑफर iPhone SE पर मिल रहा है इसके अनुसार आप इस फोन को 15,498 रुपये में खरीद सकते हैं आइए आपको बताते हैं पूरा ऑफर

 

ये है पूरा ऑफर

आईफोन एसई 64जीबी की मार्केट में मूल्य 30,298 रुपये है, लेकिन अभी इस पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) 14800 रुपये तक का एक्हकीकतेंज डिस्काउंट दे रहा है इस ऑफर के अनुसार आपको अपना पुराना फोन देना होगा यदि आपका फोन ठीक कंडीशन में होगा और फ्लिपकार्ट की शर्तों को पूरा करता होगा तो आपको एक्हकीकतेंज वैल्यू के रूप में पूरे 14800 रुपये मिल जाएंगे इस तरह 30298 रुपये वाला यह फोन महज 15498 रुपये का रह जाएगा इसके अलावा बैंक ऑफर के अनुसार आप यदि एक्सिस बैंक (Axis Bank) क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से भुगतान करते हैं तो आपको 5 फीसदी तक का कैशबैक भी मिल जाएगा

iPhone SE की विशेषता

यदि आईफोन के इस मॉडल की विशेषता की बात करें तो यह फोन अब भी बहुत बढ़िया है इसमें आपको 4.7 इंच की दरिना एचडी (750×1334 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है फोन में ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है ऐप्पल ने इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा दिया है, जबकि फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है फोन में फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर भी हैं

Related posts

बिना पेमेंट के इलाज नहीं करेंगे प्राइवेट अस्पताल, Right to Health बिल पर सहमति…पर उठे कई सवाल

Report Times

क्या साथ आएंगे महाराष्ट्र के करण-अर्जुन? NCP और शिवसेना में टूट के बाद राज ठाकरे ने उद्धव को भेजा प्रस्ताव!

Report Times

53 लाख 45 हजार रुपए की मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास 

Report Times

Leave a Comment