Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़डूंगरपुरताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

क्रूरता की हदें पार! रेप के बाद झोलाछाप डॉक्टर से करवाया अबॉर्शन, नवजात को जमीन में किया दफन

REPORT TIMES

राजस्थान के डूंगरपुर में एक युवती के साथ बलात्कार के बाद उसकी झोलाछाप डॉक्टर से डिलीवरी करवाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक ने युवती के साथ पहले रेप किया और युवती के गर्भ ठहरने के बाद वह उसे झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया और उसकी डिलीवरी करवा दी. वहीं डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई तो युवक ने नवजात के शव को जमीन में दफना दिया.अब चौरासी थाना पुलिस ने पीड़िता से रेप करने और अबॉर्शन करवाने के मामले में आरोपी सुभाष रोत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है.

बहला फुसला कर घर ले जाकर किया रेप

चौरासी थाने के थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता ने इस मामले में रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया गया था कि मई 2022 में वह घर से कपड़े खरीदने के लिए पाडली गुजरेश्वर गई थी जहां पाडली गुजरेश्वर बस स्टैंड के पास पाडली फला उदरोत के रहने वाला उसका परिचित सुभाष रोत मिला. पीड़िता ने बताया कि सुभाष उसे बहला फुसला कर अपनी बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया और वहां सुभाष ने उसके साथ रेप किया. वहीं इसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई, जिस पर उसने सुभाष को फोन किया. पीड़िता का कहना है कि सुभाष ने यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी जिसके चलते पीड़िता ने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया.

झोलाछाप डॉक्टर से गिरा दिया बच्चा

वहीं 22 जनवरी 2023 को पीड़िता को पेट में दर्द हुआ जिसके बाद आरोपी उसे एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया और वहा पर उसका अबॉर्शन करवा दिया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सुभाष ने अबॉर्शन के बाद नवजात को तालाब के पास जमीन में गाड़ दिया. वहीं पीड़िता की ओर से मिली रिपोर्ट के बाद चौरासी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस की टीम नवजात के शव को निकालने पहुंची लेकिन पुलिस को खुदाई करने के बाद केवल शव पर लिपटा कपड़ा मिला और अन्य अवशेष नहीं मिले. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुभाष से पूछताछ कर रही है.

Related posts

मिनी मैराथन का आयोजन :तालुका विधिक सेवा समिति चिड़ावा के तत्वावधान में निकली मैराथन

Report Times

महाशिवरात्रि पर जानिए 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में, ये मंदिर कहां स्थित हैं और क्या महत्व

Report Times

भागिनिया जोहड़ के बालाजी मंदिर में भंडारा : भंडारे में उमड़ी श्रद्धा

Report Times

Leave a Comment