Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा में डेढ़ बजे हुआ होलिका दहन

चिड़ावा । संजय दाधीच

चिड़ावा शहर में सवा बजे मंत्रोच्चार के मध्य होलिका पूजन किया गया। इसके बाद प्रह्लाद भक्त के जयकारों के मध्य उनका प्रतीक शमी वृक्ष की डाली को होलिका के मध्य से निकालकर जल में विसर्जित किया गया।

इस दौरान भजन, धमाल व कीर्तन चलता रहा। इस दौरान जमा भीड़ होलिका दहन के बाद चने और गेंहूं की बालियों को होली की अग्नि में आहूत कर सिकाई करते दिखे। सभी लोग इसके बाद में प्रतीकात्मक होली के जलते बड़कुल्ला अपने साथ पात्र में घरों की ओर लेकर भगवान के जयकारों के मध्य लेकर रवाना हुए। सभी जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए। वहीं स्टैंड पर फायरब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात की गई। काफी महिलाएं भी होलिका के दर्शन के लिए पहुंची।

शहर में कबूतरखाना बस स्टैंड, मंड्रेला रोड, होली चौक, सेखसरिया कुएं के पास, अरड़ावतिया कॉलोनी, झुंझुनूं रोड चुंगी नाका, नया स्टैंड, चौधरी कॉलोनी, पुलिस थाने के पास, भैयाजी के पास सहित काफी स्थानों पर होलिका दहन हुआ।

Related posts

लोहिया शिक्षण संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान

Report Times

अशोक गहलोत का सीकर दौरा रद्द, नहीं मिली हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति

Report Times

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड नं.01

Report Times

Leave a Comment