Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशलाइफ स्टाइलसिनेमास्पेशल

प्रभास के लिए आ चुके हैं 5 हजार शादी के रिश्ते, सभी को ठुकराया

2015 में रिलीज बाहुबली के बारे में कौन नहीं जानता ये वो फिल्म है जिसका डंका राष्ट्र ही नहीं विराष्ट्रों में भी खूब बजा ये वो फिल्म है जिसका नाम सिनेमा के इतिहास में रेट्ज हो गया और ये वो फिल्म है जिसे गैर हिंदी भाषी लोगों ने भी अपना बना लिया और साथ ही प्रभास को भी बाहुबली से पहले प्रभास का नाम साउथ सिनेमा तक ही सीमित था लेकिन इसके बाद प्रभास का नाम ग्लोबली फेमस हो गया

 

वहीं बाहुबली के बाद प्रभास की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गया था मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास के पास शादी के लगभग 5 हजार रिश्ते आए थे लेकिन प्रभास को उस समय शादी नहीं करनी थी लिहाजा उन्होंने सभी रिश्ते ठुकरा दिए

42 की आयु में भी कुंवारे हैं प्रभास
वैसे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बाहुबली फेम प्रबास अब 42 वर्ष के हैं लेकिन अभी तक कुंवारे हैं बाहुबली के बाद उनका नाम फिल्म की अदाकारा अनुष्का शेट्टी से खूब जुड़ा कहा गया कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं बाहुबली 2 के बाद इनके अफेयर की खूब बातें हुईं लेकिन दोनों ही हमेशा इन समाचारों से इंकार करते रहे वहीं वैसे प्रभास का नाम किसी अदाकारा संग नहीं जुड़ रहा है यूं तो प्रभास शादी के प्रश्न को हमेशा टालते रहते हैं पर एक इंटरव्यू में प्रभास ने माना कि वो शादी तो करेंगे लेकिन और किससे ये वो नहीं जानते

इन फिल्मो में आएंगे नजर
प्रभास के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वो बिग बजट आदिपुरुष में नजर आएंगे इस फिल्म में वो भगवान श्री राम की भूमिका में होंगे तो वहीं सीता मां के भूमिका में नजर आएंगीं कृति सेनन इस फिल्म में रावण का भूमिका सैफ अली खान ने निभाने जा रहे हैं फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसी वर्ष फिल्म रिलीज होगी

Related posts

तुला समेत इन 4 राशि वालों की धन दौलत में होगा इजाफा, मिलेगी खुशखबरी!

Report Times

Hit wave in Rajasthan: राजस्थान में हिट वेव से कब मिलेगी राहत मौसम विभाग ने बताया, 7 जिलों में गर्मी चरम पर

Report Times

महिला अधिकारी ने गहलोत के मंत्री को बताया ‘बदमाश’, बड़े अफसर पर लगाए हैरेसमेंट के आरोप

Report Times

Leave a Comment