Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशलाइफ स्टाइलसिनेमास्पेशल

प्रभास के लिए आ चुके हैं 5 हजार शादी के रिश्ते, सभी को ठुकराया

2015 में रिलीज बाहुबली के बारे में कौन नहीं जानता ये वो फिल्म है जिसका डंका राष्ट्र ही नहीं विराष्ट्रों में भी खूब बजा ये वो फिल्म है जिसका नाम सिनेमा के इतिहास में रेट्ज हो गया और ये वो फिल्म है जिसे गैर हिंदी भाषी लोगों ने भी अपना बना लिया और साथ ही प्रभास को भी बाहुबली से पहले प्रभास का नाम साउथ सिनेमा तक ही सीमित था लेकिन इसके बाद प्रभास का नाम ग्लोबली फेमस हो गया

Advertisement

 

Advertisement

वहीं बाहुबली के बाद प्रभास की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो गया था मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास के पास शादी के लगभग 5 हजार रिश्ते आए थे लेकिन प्रभास को उस समय शादी नहीं करनी थी लिहाजा उन्होंने सभी रिश्ते ठुकरा दिए

Advertisement

42 की आयु में भी कुंवारे हैं प्रभास
वैसे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बाहुबली फेम प्रबास अब 42 वर्ष के हैं लेकिन अभी तक कुंवारे हैं बाहुबली के बाद उनका नाम फिल्म की अदाकारा अनुष्का शेट्टी से खूब जुड़ा कहा गया कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं बाहुबली 2 के बाद इनके अफेयर की खूब बातें हुईं लेकिन दोनों ही हमेशा इन समाचारों से इंकार करते रहे वहीं वैसे प्रभास का नाम किसी अदाकारा संग नहीं जुड़ रहा है यूं तो प्रभास शादी के प्रश्न को हमेशा टालते रहते हैं पर एक इंटरव्यू में प्रभास ने माना कि वो शादी तो करेंगे लेकिन और किससे ये वो नहीं जानते

Advertisement

इन फिल्मो में आएंगे नजर
प्रभास के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वो बिग बजट आदिपुरुष में नजर आएंगे इस फिल्म में वो भगवान श्री राम की भूमिका में होंगे तो वहीं सीता मां के भूमिका में नजर आएंगीं कृति सेनन इस फिल्म में रावण का भूमिका सैफ अली खान ने निभाने जा रहे हैं फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसी वर्ष फिल्म रिलीज होगी

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान में सर्दी का सितम अभी भी जारी है, 6 जिलों में जारी अलर्ट, अलवर में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान

Report Times

मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं, ओलंपिक खेलों के चौथे दिन मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

Report Times

जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश, प्लास्टिक फ्री पोस्टर का विमोचन

Report Times

Leave a Comment