Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानस्पेशलहैल्थ

रुचि सोया के शेयर में जबरदस्त उछाल, कंपनी 24 मार्च को ला रही है FPO

खाद्य ऑयल कंपनी रुचि सोया के शेयर में सोमवार को बंपर बढ़ोतरी हुई कंपनी का शेयर 20 फीसदी चढ़ गया इससे पहले, कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 24 मार्च को अपना अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) लाएगी, जिसके जरिये उसकी 4,300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है

Advertisement

बीएसई में कंपनी का शेयर 20 फीसदी की बढ़त के साथ 964.40 रुपये पर बंद हुआ नेशनल स्टॉक एक्हकीकतेंज में भी कंपनी का शेयर 20 फीसदी चढ़कर 963.75 रुपये पर बंद हुआ रुचि सोया ने शुक्रवार को शेयर मार्केट को बताया था कि बोर्ड की एक समिति ने डॉक्यूमेंट्सों (आरएचपी) को मंजूरी दे दी है बोर्ड ने बोली के लिए निर्गम को 24 मार्च, 2022 को खोलने और 28 मार्च 2022 को बंद करने की मंजूरी भी दी

Advertisement

कंपनी को पिछले वर्ष अगस्त में एफपीओ लाने के लिए पूंजी मार्केट नियामक सेबी की मंजूरी मिली थी रुचि सोया ने जून, डॉक्यूमेंट्सों का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया था डॉक्यूमेंट्सों के मुताबिक, रुचि सोया कुछ बकाया ऋण को चुकाने, अपनी कार्यशील पूंजी संबंधी आवश्यकताों और अन्य सामान्य कॉरपोदर उद्राष्ट्र्यों के लिए निर्गम से मिली इनकम का इस्तेमाल करेगी पतंजलि उम्रर्वेद ने 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था

Advertisement

कुछ वर्ष पहले तक ऋण में थी दबी

Advertisement

कुछ वर्ष पहले तक रुचि सोया ऋण में दबी थी बाद में बाबा रामदेव के पतंजिल समूह ने वर्ष 2019 में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था इस समय रुचि सोया में प्रमोटरों की करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी है

Advertisement

एफपीओ के जरिए रुचि सोया कम से कम 9 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है रुचि सोया का ब्रांड नाम न्यूट्रेला है, जो हिंदुस्तान में सोया खाद्य पदार्थों में अग्रणी है इसे रुचि सोया ने 1980 के दशक में लॉन्च किया था इसके पास महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड जैसे ब्रांड भी हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

RBI का डिजिटल करेंसी पर बड़ा ऐलान: जल्द आएगा ई-रुपया, शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

Report Times

जयपुर – दुसरे दिन भी नहीं मिला SMS अस्पताल से चोरी बच्चा

Report Times

स्व.डॉ.जैन को वरदान मेडिकोज पर दी पुष्पांजलि एवं रोगियों को फल वितरण

Report Times

Leave a Comment