Report Times
Otherउतराखंडउत्तर प्रदेशकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

गुजरात दौरे पर गए PM मोदी ने अपनी मां हीराबेन से की मुलाकात, मां-बेटे को देख यूजर्स कर रहें ऐसे कमेंट

यूपी में अपनी जीत का परचम लहराने के बाद गुजरात दौरे पर गए पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी मां हीराबेन (Heeraben) से भी मुलाकात की. आप सभी को बता दें कि मोदी ने 2 वर्ष बाद मां से मुलाकात की और अब उस दौरान के फोटोज वायरल हो रहे हैं जिन्हे देख लोग कमेंट्स कर रहे हैं. आप सभी को बता दें कि मोदी, इससे पहले 2019 में मां से मिले थे. आप देख सकते हैं तस्वीरों में दिखाई दिया कि पीएम ने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया और उसके बाद साथ में खाना खाया.

Advertisement

वहीँ इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है- ‘बेटा हो तो ऐसा.‘ वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘मोदी की जय-जय कार.‘ इसी के साथ एक यूजर ने लिखा है- ‘माँ-बेटे का प्यार देखकर रोना आ गया.‘ इस तरह के कई कमेंट्स हैं जो इन तस्वीरों पर आ रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बीते कल पीएम के गुजरात दौरे की बात करें तो उन्होंने अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो किया.

Advertisement

इस दौरान रोड शो में वजनी भीड़ उमड़ी. वहीँ इसके बाद पीएम ने पंचायत सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात बापू और सरदार पटेल की भूमि है. यहां ग्रामीण क्षेत्रों का समान विकास जरूरी है. इस संबोधन के अलावा पीएम ने बीजेपी कामालय में तमाम कार्यकर्ताओं से भी वार्ता की. उन्होंने कहा कि अब कोरोना का कहर कम हो गया है, ऐसे में बीजेपी वर्कर्स को फिर जनता के बीच जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान बजट -2022

Report Times

राजस्थान फतह का BJP प्लान, मगर गुटबाजी ने किया परेशान, क्या निपट पाएगी पार्टी ?

Report Times

गहलोत के जलवे पर पायलट का कटाक्ष ! बोले- पूरे ब्रह्मांड में एक ही जादूगर है…नीली छतरी वाला

Report Times

Leave a Comment