Report Times
Otherक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : पीएचईडी का अधिशासी अधिकारी आया था ट्रेन के आगे

चिड़ावा। संजय दाधीच
शहर के पास अडूका रेलवे फाटक पर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की शिनाख्त बुधवार को हो गई। शव की शिनाख्त जलदाय विभाग चूरू के अधिशाषी अभियंता मनोहरलाल पुत्र फूलचंद जाट निवासी वार्ड नं 10 चौधरी काॅलोनी, चिड़ावा के रूप में हुई है। मृतक 58 साल का था और शुरुआती जानकारी के अनुसार वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था। पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि कल देर शाम को मनोहरलाल ने लोहारू-सीकर पैसेंजर ट्रेन के आगे आकर आत्म हत्या कर ली थी। शव ट्रेन के साथ काफी दूर तक घसीटता चला गया। ऐसे में शरीर के टुकड़े पटरियों पर काफी दूर तक फैल गए। पुलिस ने बड़ी मुशिकल से शव के टुकड़ों को जमा किया और पोस्टमार्टम के लिए चिड़ावा के सीएचसी में रखवाया था।

Related posts

झुंझुनूं ईंट-भट्ठा संघ का गठन

Report Times

जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के तहत सुंदरकांड का संगीतमय पाठ, घर घर बांटे जा रहे अक्षत

Report Times

चिड़ावा में सोमवार से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे बाजार

Report Times

Leave a Comment