Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

World Water Day 2022: पीने के साफ पानी को भी मोहताज हैं दुनिया के करीब 79 करोड़ लोग, जानें- कहां है सबसे अधिक खपत

हम सभी ये जानते हैं कि धरती पर 75 फीसद तक पानी है। इसके बाद भी दुनिया के कई देश लगातार पीने के पानी की किल्‍लत से दो-चार हैं। हमारी इस दुनिया में कई देश और कई शहर ऐसे हैं जहां पर लोगों को पीने के पानी या अपनी जरूरत के पानी के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ता है। इसके बाद भी उन्‍हें साफ पानी नहीं मिलता है। ये हमारे विश्‍व की एक विडंबना रही है। संयुक्‍त राष्‍ट्र की तरफ से इस समस्‍या के प्रति लगातार आगाह किया जाता रहा है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रयासों से पानी की समस्‍या को दूर करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, लेकिन ये समस्‍या जस की तस बनी हुई है।

क्‍या कहती है यूएन की रिपोर्ट 

यूएन की एक रिपोर्ट बताती है कि विश्‍व में करीब 79 करोड़ लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी मुहैया नहीं है। हर वर्ष गंदे पानी पीने की वजह से विश्‍व में लाखों लोग टाइफाइड की चपेट में आते हैं। वर्ष 2006 में आई संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि हमारे पास लोगों की जरूरत को पूरा करने का पानी मौजूद है, लेकिन भ्रष्‍टाचार और अपनी कमियों की वजह से हम इसको मुहैया नहीं करवाते हैं। इस रिपोर्ट में ब्‍यूरोक्रेसी की नीयत पर भी सवाल उठाए गए थे। संयुक्‍त राष्‍ट्र के अनुमान के मुताबिक वर्ष 2050 तक विश्‍व की जनसंख्‍या करीब 9-10 अरब के बीच होगी। ऐसे में लोगों की प्‍यास बुझाना या उन्‍हें जरूरत मुताबिक पानी मुहैया करवाना भी एक बड़ी चुनौती होगी।

Related posts

Summer Season : लुक बदलने के साथ धूप से भी बचाते हैं हैट्स, गर्मियों में बढ़ जाती है काऊ बॉय हैट्स की मांग

Report Times

CM केजरीवाल के विश्वास प्रस्ताव पर 17 फरवरी को चर्चा, BJP पर फिर ऑपरेशन लोटस का आरोप

Report Times

गैंगस्‍टर लॉरेंस ब‍िश्‍नोई के नाम से यूट्यूबर दिलराज सिंह को म‍िली धमकी, 80 लाख की मांगी रंगदारी

Report Times

Leave a Comment